काशी में जायसवाल युवा मंच ने मनायी सहस्त्रबाहु जयंती | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। भगवान सहस्त्रार्जुन जी का जन्मोत्सव जायसवाल युवा मंच काशी ने धूमधाम से मनाया जिसके मुख्य अतिथि वाराणसी की प्रथम नागरिक मेयर महापौर मृदुला जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डा. रीता जायसवाल सदस्य न्याय किशोर बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार रहीं। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री विनय जायसवाल व सांसकृतिक सचिव डा. विवेक जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
काशी में जायसवाल युवा मंच ने मनायी सहस्त्रबाहु जयंती | #NayaSaberaNetwork


इस मौके पर जहां मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं समाज में रहकर अपनी बिरादरी के बैनर तले कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक नीरज जायसवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, पार्षद मण्डल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, एडवोकेट विनय जायसवाल, मीडिया प्रभारी शुभम् जायसवाल, पार्षद रोहित जायसवाल, अमित जायसवाल, जिला प्रभारी सौरभ जायसवाल, उमेश जायसवाल, विजय, आशीष, सुमगत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. रमेश सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments