मुर्गा व्यवसायी को दबंगों ने पीटा | #NayaSaberaNetwork

अरशद हाशमी
मडि़याहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के ग्राम सभा सरोना सूबापुर बस्ती के मुर्गा व्यवसाय करने वाले बैजनाथ का कुछ दबंगों द्वारा मारपीट के दौरान पैर तोड़ दिया गया। बताते हैं कि गुरु वार को शराब के ठेके पर किसी बात को लेकर इन लोगों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई जिसमें बैजनाथ का पैर टूट गया।
मडि़याहूं कोतवाली में वादी बैजनाथ द्वारा अपराध संख्या 332, 20 पर एससी, एसटी एक्ट में एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा लिखकर वादी मुकदमा का मेडिकल कराया और जांच पड़ताल में और मुलजिम को गिरफ्तारी में जुटी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मडि़याहूं हरिनाथ भारती ने बताया। शीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देवदीपावली की शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments