अरशद हाशमी
मडि़याहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के ग्राम सभा सरोना सूबापुर बस्ती के मुर्गा व्यवसाय करने वाले बैजनाथ का कुछ दबंगों द्वारा मारपीट के दौरान पैर तोड़ दिया गया। बताते हैं कि गुरु वार को शराब के ठेके पर किसी बात को लेकर इन लोगों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई जिसमें बैजनाथ का पैर टूट गया।
मडि़याहूं कोतवाली में वादी बैजनाथ द्वारा अपराध संख्या 332, 20 पर एससी, एसटी एक्ट में एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा लिखकर वादी मुकदमा का मेडिकल कराया और जांच पड़ताल में और मुलजिम को गिरफ्तारी में जुटी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मडि़याहूं हरिनाथ भारती ने बताया। शीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from NayaSabera.com
0 Comments