नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र से होकर सेवईनाला तक जाने वाली मार्ग काफी दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे के रूप में परिवर्तित हो गई है परंतु उस मार्ग पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। मार्ग की दशा इतनी दयनीय हो गई है कि उस पर वाहन से तो क्या पैदल चलने में लोग घबराते हैं। मार्ग जगह-जगह उखड़कर होल का रूप धारण कर लिये हैं जबकि उस मार्ग पर जफराबाद से सेवईनाला होते हुये गौराबादशाहपुर जाने का एकमात्र रास्ता है जहां पर लोग मोटरसाइकिल के साथ चार पहिया वाहन से आवागमन करते हैं। वहीं इस मार्ग की दशा इतनी खराब हो गई है कि लोग वहां से क्या, पैदल चलने में सोचना पड़ता है। गत दिवस समाचार प्रकाशित हुआ था कि उस मार्ग पर बने गड्ढे पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे और खतरा बढ़ गया। इसको सम्बन्धित विभाग द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पर डाले गए पत्थरों को अगर दबाया नहीं गया तो बड़ी घटना होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि उक्त मार्ग को अब हम ठीक नहीं कराया गया तो आने जाने वालों की जान हथेली पर बनी हुई है।
from NayaSabera.com
0 Comments