मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं : डीएम | #NayaSaberaNetwork

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं : डीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बने उपरगामी सेतु तथा कुल्हनामऊ में बने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जेपी गुप्ता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं। 


मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं : डीएम | #NayaSaberaNetwork

उन्होंने कहा कि सेतु के निर्माण का कार्य दिन-रात चलना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र तथा थानाध्यक्ष लाइन बाजार योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि निर्माण क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटवायें, जिससे पुल का निर्माण तेजी से कराया जा सके।
मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं : डीएम | #NayaSaberaNetwork
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक दिन आकर ठेकेदार से मिलेंगे तथा अगर कोई समस्या होगी तो उसका निस्तारण कराएंगे। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत पोल हटवाने का कार्य शीघ्र कराएं, जिससे पुल निर्माण में कोई बाधा न हो।
मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं : डीएम | #NayaSaberaNetwork
कुल्हनामऊ में बन रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण डीएम द्वारा किया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता सीएनडीएस को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट शीघ्र शुरू करायें, पहले से जो कूड़ा पड़ा हुआ है उसका निस्तारण कराने की व्यवस्था की जाए। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि ट्रीटमेंट प्लांट तक कूड़े की गाड़ियां पहुंचने के लिए अप्रोच रोड बनाने हेतु प्लान तैयार करें। ट्रीटमेंट प्लांट में सारी मशीनें स्थापित की जा चुकी है।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments