नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बने उपरगामी सेतु तथा कुल्हनामऊ में बने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जेपी गुप्ता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि सेतु के निर्माण का कार्य दिन-रात चलना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र तथा थानाध्यक्ष लाइन बाजार योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि निर्माण क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटवायें, जिससे पुल का निर्माण तेजी से कराया जा सके।
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक दिन आकर ठेकेदार से मिलेंगे तथा अगर कोई समस्या होगी तो उसका निस्तारण कराएंगे। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत पोल हटवाने का कार्य शीघ्र कराएं, जिससे पुल निर्माण में कोई बाधा न हो।
कुल्हनामऊ में बन रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण डीएम द्वारा किया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता सीएनडीएस को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट शीघ्र शुरू करायें, पहले से जो कूड़ा पड़ा हुआ है उसका निस्तारण कराने की व्यवस्था की जाए। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि ट्रीटमेंट प्लांट तक कूड़े की गाड़ियां पहुंचने के लिए अप्रोच रोड बनाने हेतु प्लान तैयार करें। ट्रीटमेंट प्लांट में सारी मशीनें स्थापित की जा चुकी है।
from NayaSabera.com
0 Comments