जानिए क्यों तारीफ हो रही यहां के गौशाला की | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमलो में बने गो आश्रम की स्थिति इधर कुछ दिनों से काफी अच्छी देखने को मिल रही है। पहले की अपेक्षा इन दिनों काफी सुधार हुआ है। अनुराग प्रसाद खंड विकास अधिकारी धर्मापुर ने रविवार को गौशाला में पूजा करते हुए निर्देश दिया कि ठंडक में किसी भी गौशाला में रखे पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इन बातों पर ध्यान देते हुए गौ सेवा के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। किसी भी पशुओं को दिक्कत आये, इसके लिये ब्लाक से पशु डाक्टर उनकी सेवा में जुटे हैं। वहीं दिन-रात गौ सेवा के कर्मचारी पशुओं को देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जानिए क्यों तारीफ हो रही यहां के गौशाला की | #NayaSaberaNetwork

इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जिस तरह से हमारे गांव में बने गौशाला में पशु रह रहे हैं। इतनी व्यवस्था और कहीं देखने को नहीं मिलती। बताया जाता है कि अनुराग प्रसाद खंड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जहां कर्मचारी पशुओं की देखभाल कर रहे हैं, वहीं धर्मापुर ब्लाक से पशु डाक्टर अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए सुबह-शाम पशुओं का देखभाल करते देखे जाते हैं। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान मनोज मौर्य ने बताया कि अपने कर्मचारियों की देखभाल स्वयं खंड विकास अधिकारी करते हैं। नागरिकों ने बताया कि हर ब्लाक में अनुराग जैसे अधिकारी हो जायं तो गो आश्रम का दशा बदल जाएगी। बताते चलें कि इस समय आश्रम में लगभग 60 की जनसंख्या में मवेशी हैं जो पूरी तरह ठीक हैं। कुछ मवेशियों को मवेशियों द्वारा मार देने से घायल जरूर हुए हैं परंतु ब्लाक के पशु डाक्टर उनके उपचार में लगे हैं। यह आश्रम खुले काफी दिन हुए हैं परंतु जिस प्रकार वर्तमान खंड विकास अधिकारी द्वारा देखभाल की जा रही है, इसके पहले नहीं देखने को मिला। खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में गौशाला में पूजा बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया जहां ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान मनोज मौर्य, जिला पंचायत सदस्य सुखराम बिंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments