- मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को पत्र भेजकर की शिकायत
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. लखनऊ को एक पत्र लिखकर वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
श्री सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में निवर्तमान विधान परिषद सदस्य के विधायक निधि से कराए गए विभिन्न कार्यों सम्बन्धी शिलापट्ट एवं अन्य तख्तियां लगी हुई हैं, जिससे न केवल मतदाताओं के प्रभावित होने की आशंका है बल्कि जो निष्पक्ष चुनाव कराए जाने सम्बन्धी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि चुनाव के समय ऐसे सरकारी प्रचार तंत्रों और शिलापट्टों को या तो हटा लिया जाय अथवा इसे ढंक दिया जाय, जिससे कि मतदाताओं के प्रभावित होने की न तो कोई संभावना रहे और न ही निष्पक्ष चुनाव पर कोई ग्रहण लग सके। रमेश सिंह ने यह भी कहा है कि चूंकि निवर्तमान सदस्य, सत्ता और सत्ताधारी पार्टी के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं जो इसे हर हाल में जीतना ही चाहता है, इसलिए चुनावों में सरकारी पार्टी और इसके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आम बात है।
from NayaSabera.com
0 Comments