अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। किसानों के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को स्थानीय तहसील प्रांगण में अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवध नारायण यादव के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी नए कानून के विरोध में एवं जिले की स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीन काले कानून को वापस लेने के लिए मांग की गई और एक पत्रक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम से एडीएम को दिया गया। संचालन विजय राजभर ने किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं राजनाथ मौर्य, रविंद्र मौर्य, श्रीपति सिंह, कल्पना गुप्ता, सुभाष पटेल, जय लाल सरोज ने भी संबोधित किया।
from NayaSabera.com
0 Comments