नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकधारी महिला महाविद्यालय जौनपुर की तीनों इकाइयों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सभी स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं के बीच पोस्टर निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें श्रद्धा, कविता, ममता, नेहा ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत के साथ संकल्प गीत" हम होंगे कामयाब एक दिन" का गान किया।
डॉ. राजश्री सिंह सोलंकी, डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. पूनम सिंह ने सरदार वल्लभभाई के जीवन दर्शन पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला और सभी स्वयं सेविकाओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही साथ कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वयं सेविकाओं ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (राष्ट्रीय सेवा योजना) के द्वारा संचालित कार्यक्रम में भी भाग लिया।
from NayaSabera.com
0 Comments