238 मतदान केंद्रों पर होगा मल्हनी का उपचुनाव, तैयारी पूरी | #NayaSaberaNetwork

  • 3,65,013 लाख मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा चुनाव, आज से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 367-मल्हनी विधान सभा उप निर्वाचन-2020 की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मल्हनी के मैदान में कुल 16 प्रत्याशी हैं। तीन नवम्बर मंगलवार को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक 238 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 554 मतदेय स्थल, 372 मूल मतदेय स्थल, 182 सहायक मतदेय स्थल बनाये गये है। मल्हनी में कुल मतदाता 3,65,013 हैं जिसमें 1,90,563 पुरुष, 1,74,431 महिला व 19 अन्य मतदाता हैं। मतगणना 10 नवम्बर मंगलवार को प्रात: 8 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति शीतला चौकियां में बनाया गया है। यह बातें कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डीके सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
238 मतदान केंद्रों पर होगा मल्हनी का उपचुनाव, तैयारी पूरी | #NayaSaberaNetwork


उन्होंने मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 549 सर्विस मतदाता हैं जिनमें 537 पुरुष 12 महिला है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2243 जिसमें 1501 पुरुष, 742 महिला हैं। क्रिटिकल मतदेय स्थल 71 केंद्र 168 स्थल हैं। कोई भी वलरेबुल मतदेय स्थल नहीं है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या 3700 है। 

उन्होंने बताया कि जोनल/ सेक्टर/ माइक्रोआब्जर्वर/ व्यय अनुवीक्षण टीम में जोनल 6, सेक्टर 22, माइक्रो आब्जर्वर 50, मास्टर टेनर 25, वेब कास्टिंग 56, वीडियो कैमरा 20, एफएसटी 12, एसएसटी 12, वीएसटी 1, लेखा टीम 1, वीडियो निगरानी टीम 1, वीडियो अवलोकन टीम 1, मीडिया प्रमाणन टीम 1 है। 

उन्होंने बताया कि मतदान हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता पर्ची कुल 3,42,646 संख्या (94 प्रतिशत) तथा मतदाताओं की सहायता हेतु वोटर गाइड का वितरण किया गया है। साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में मतदान के लिए लगाये गये ईवीएम/वीवीपैट में बैलट यूनिट 1108, कंटोल यूनिट 554, वीवीपैट 554, रिवर्ज ईवीएम में बैलट यूनिट 444, कन्टोल यूनिट 222, वीवीपैट 277 रखे गये हैं।  02 नवम्बर सोमवार प्रात: 6.00 बजे मतदान कार्मिकों की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थलों पर मतदान कराने के लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति, शीतला चौकियां,जौनपुर से प्रस्थान करेंगी। मतदान के पश्चात सील्ड ईवीएम कृषि उत्पादन मण्डी समिति जौनपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में 03 नवम्बर को रात्रि 7 बजे जमा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए विकल्प-मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता पहचान पत्र का उपयोग किया जायेगा। यदि किसी के पास पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची के साथ अतिरिक्त अन्य विकल्प में से कोई एक पहचानपत्र लाना अनिवार्य होगा। 1-आधार कार्ड, 2-मनरेगा जाब कार्ड, 3-बैंकांे/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, 4- श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, 5- ड्राइविंग लाइसेन्स, 6-पैन कार्ड, 7-एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, 8-भारतीय पासपोर्ट, 9-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, 10-राज्य /केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,11-सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र।

उन्होंने बताया कि प्रचार रविवार को सायं 6.00 बजे समाप्त हो जायेगा। राजनैतिक महानुभावों की पूर्ण पाबन्दी क्षेत्र में रहेगी। मतदान के दिन उम्मीदवारों के लिए 01 वाहन, उनके निर्वाचन अभिकर्ता के लिए 01 वाहन, पार्टी कार्यकर्ता के लिए 01 वाहन कुल 03 वाहन ही अनुमन्य होंगे जिसके लिए रिटर्निग आफिसर से अनुमन्य पास बनवाया जा सकता है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 08-08 घंटे कुल 24 घंटे के लिए निगरानी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है तथा सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहां उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी रहकर निगरानी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्र पर टई साइकिल/व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। 10 माडल बूथ चिन्हित किये गये है। जिन पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी। कोविड-19 से बचाव की जाने वाली कार्यवाही-आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान निर्वाचन में कोविड-19के संक्रमण से बचाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त कार्मिकों को फेस शील्ड, फेस मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्ज प्राप्त कराया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त समस्त मतदेय स्थल के भवन को 03 बार सेनेटाइज कराया जायेगा तथा समस्त बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर आशा, आंगनबाड़ी तैनात की गई है जिनके द्वारा समस्त मतदाताओं की स्कैनिंग व सेनेटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। प्रत्येक मतदाताओं को मत देने के पूर्व दस्ताना उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त मतदाता दस्ताना पहनकर ही मतदान करेंगे। स्वीप के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है कि समस्त मतदाता मास्क पहनकर या गमछे से मुंह ढक कर ही मतदान करने हेतु आयें। यदि किसी मतदाता द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि निष्प्रोज्य कोविड-19 सामग्रियों का निस्तारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार टीम गठित की गई है जो मतदान समाप्ति के पश्चात निष्प्रयोज्य सामग्री एकत्रित कर नियमानुसार निस्तारण करेंगे। कंट्रोल रुम कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है जिसमें सभी प्रकार की शिकायतों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही वेबकास्टिंग का लाइव प्रसारण पर भी निगाह रखी जायेंगी। 

एसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि मतदान के लिए 174 उपनिरीक्षक, 165 हेड कांस्टेबिल, 1062, कान्स्टेबिल, 1313 होमगार्ड, एक कम्पनी एक प्लाटून पीएसी, तीन कम्पनी सीएपीएफ तैनात की गयी है। इसके अलावा 100 उपनिरीक्षक, 400 कास्टेबिल, तीन कम्पनी पीएसी कानून व्यवस्था के लिए लगायी गयी है।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से 'दशहरा' की अनंत शुभकामनायें*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments