नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक की सिंगरामऊ कुशहां बाजार निवासी रमेश चंद्र मौर्य की पुत्री अंजली मौर्य नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अंजलि 23401 रैंक के साथ 593 अंक प्राप्त की है। पिता रमेश चंद्र मौर्य की कुशहां बाजार में रेडीमेड की दुकान है जबकि मां रेखा देवी गृहिणी है। समाचार मिलते ही बाजार व गांव में खुशी छा गई।
from NayaSabera.com
0 Comments