सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा सर्राफा कारोबारियों के अलावा अन्य व्यापारियों के दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक बार फिर राजधानी लखनऊ पुलिस को याद आई। इलाके में कोई वारदात न हो, इसके लिए चिनहट कोतवाली परिसर में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभूतिखंड व कस्बा चिनहट सर्राफा कारोबारियों के साथ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार व एसपी स्वतंत्र सिंह बैठक की। 
सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

बैठक में मौजूद कारोबारियों को एसीपी स्वतंत्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दुकानदार दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जो भी ग्राहक गहने बेचने तथा खरीदने के लिए दुकान पर आएं उनका पता अवश्य दर्ज करें।

सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

उन्होंने कारोबारियों से कहा कि जो भी अनजान व्यक्ति जेवरात बेचने आए तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सर्राफा दुकानदार गार्ड रखें। अगर एक दुकानदार न रख पाए तो दो दुकानदार मिलकर रख लें, ताकि गार्ड की तनख्वाह देने में सहूलियत मिल सके। इस मौके पर व्यापारियों के अलावा इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पाण्डेय, बीट प्रभारी, सिपाही आदि मौजूद रहे।

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments