अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा सर्राफा कारोबारियों के अलावा अन्य व्यापारियों के दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक बार फिर राजधानी लखनऊ पुलिस को याद आई। इलाके में कोई वारदात न हो, इसके लिए चिनहट कोतवाली परिसर में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभूतिखंड व कस्बा चिनहट सर्राफा कारोबारियों के साथ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार व एसपी स्वतंत्र सिंह बैठक की।
बैठक में मौजूद कारोबारियों को एसीपी स्वतंत्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दुकानदार दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जो भी ग्राहक गहने बेचने तथा खरीदने के लिए दुकान पर आएं उनका पता अवश्य दर्ज करें।
उन्होंने कारोबारियों से कहा कि जो भी अनजान व्यक्ति जेवरात बेचने आए तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सर्राफा दुकानदार गार्ड रखें। अगर एक दुकानदार न रख पाए तो दो दुकानदार मिलकर रख लें, ताकि गार्ड की तनख्वाह देने में सहूलियत मिल सके। इस मौके पर व्यापारियों के अलावा इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पाण्डेय, बीट प्रभारी, सिपाही आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments