भूतहां गांव में शुरू हुआ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा रामलीला | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा ब्लाक के अंतर्गत भूतहां गांव में बीती रात आदर्श धर्ममण्डल रामलीला समिति के तत्वावधान में सीता स्वयंवर व परशुराम-लक्ष्मण संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर एवं राम-सीता जी की आरती उतारकर किया। सीता स्वयंवर में जब राजागण धनुष हिला न सके तो राजा जनक के मन में बेटी विवाह को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी। हताश होकर उन्होंने कहा कि तजहु आस नजी निज गृह जाहू, लिखा न विधि वैदेही वहि बाहु। इस प्रकार उनके हताशा भरे वाक्य को सुनकर जहाँ लक्ष्मण का क्षत्रिय पुरुषार्थ जागृत हो उठा, वहीं विश्वामित्र ने राम को संकेत कर जनक का संताप दूर करने को कहा। इस पर रानी जब श्रीराम को धनुष शाला की ओर बढ़ते देखती हैं तो वे राजा से बालक को रोकने का आग्रह करती है। मगर ज्ञानी विदेह राज को विश्वामित्र के निणर्य पर अटल विश्वास था, इसलिए वे चुप रहते हैं। 
भूतहां गांव में शुरू हुआ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा रामलीला | #NayaSaberaNetwork


अन्त में श्रीराम शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए डोरी खीचते हैं तभी धनुष टूट जाता हैं। धनुष टूटते ही राजा का प्रण पूरा होता है और राम के गले मे सीता वरमाला डालकर वरण करती हैं। इस दौरान राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाता हैं। फिर लक्ष्मण व परशुराम के संवाद देखकर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। राम का अभिनय नीरज सिंह, लक्ष्मण वारीफ अली, सीता हर्षित सिंह, जनक दयाशंकर सिंह, परशुराम अंकुर सिंह, विश्वामित्र सुशील सिंह, धोधुया राजा मनोज श्रीवास्तव, घसीटू सुनील सिंह, तड़का श्रीप्रकाश सिंह ने किया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष नीतीश सिंह, उपाध्यक्ष बाबादीन सिंह, डारेक्टर सुनील सिंह, विवेक सिंह, जंग बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम सिंह, मयंक बाबू, महामंत्री सुनील सिंह बीडीसी, मनोज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, सोनू सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : पैसा वसूल प्रचार. सिर्फ नया सबेरा पर। मो. 9807374781, 9792499320*
Ad


*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जगद्जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा के पूजन-पर्व शारदीय नवरात्रोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments