अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। परंपरागत मडि़याहूं की रामलीला मंचन के लिए राम रथ निकाला गया जिस पर भगवान श्री राम लक्ष्मण सवार होकर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में गए। मडि़याहूं पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से रथ के आगे आगे चल रही थी जिसमें कस्बा प्रभारी घनश्याम शुक्ला एवं अन्य पुलिसकर्मी चल रहे थे। इस रथ को परंपरागत ढंग से वनवासी समुदाय के लोग अपने कंधों पर रख को लेकर चल रहे थे।
from NayaSabera.com
0 Comments