सदन में बैठने के लिए सत्ताधारी दल की गोंद में भी गिर सकते है 'माननीय' : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
चंदौली। आगामी विधान परिषद चुनाव में समर्थन के मद्देनजर एवं सरकार और सत्ताधारी दल द्वारा चुनावों को प्रभावित करने के लिए अपनाए जाने वाले षड़यंत्रों का खुलासा करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों राधाकृष्ण महिला महाविद्यालय अलीनगर, राधाकृष्ण इन्टर कालेज अलीनगर, उमावि पचोखर, अशोक इन्टर कालेज बबुरी, एस0आर0वी0एस0 डिग्री कालेज सिकन्दरपुर, एस0आर0वी0एस0 इन्टर कालेज सिकन्दरपुर, एस0आर0वी0एस0 पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर, महारानी जयंती कुंवर कन्या इन्टर कालेज चकिया, आदित्य नारायण राजकीय इन्टर कालेज चकिया, किसान इन्टर कालेज सैदूपुर, रामकृष्ण इन्टर कालेज तियरी व गांधी स्मारक इन्टर कालेज समाधगंज का दौरा किया। 

सदन में बैठने के लिए सत्ताधारी दल की गोंद में भी गिर सकते है 'माननीय' : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों वर्तमान चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि यह शिक्षक संगठनों के विभिन्न माननीयों के साथ-साथ वर्तमान सरकार और सत्ताधारी दल की भी कलई खोलने वाला एक धर्म युद्ध है। जिसमें आप सभी को निर्णायक भूमिका निभानी है। इस चुनाव में जहां एक ओर संगठन के एक माननीय का चेहरा बेनकाब हो गया कि वे सदन में पहुंचने के लिए सत्ताधारी दल की गोंद में भी गिर सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर यह भी स्पष्ट हो चुका है कि वर्तमान सरकार शिक्षक विधान परिषद की सीटों को हथियाने एवं शिक्षक संगठनों को नेस्तनाबूत करने के लिए सारे हथकण्डे अपना सकती है। सरकार द्वारा जहाँ सरकारी तंत्र को बूथ मैनेजमेंट के लिए कहा गया हैं वहीं वित्त विहीन शिक्षक साथियों (सरकार और सत्ताधारी दल की निगाह में वोटरों) को लुभाने के लिए एकमुश्त सहायता राशि या दूसरे शब्दों में घूस देने का भी षड़यंत्र चल रहा है। इससे हम शिक्षकों को सावधान रहना होगा। वित्तविहीन शिक्षक साथियों को सेवा नियमावली के साथ सम्मानजनक मानदेय की आवश्यकता है न कि वोट देने के एवज में  किसी धन राशि की। हमारा संगठन वित्तविहीन शिक्षक साथियों को मिलने वाली किसी भी सहायता का स्वागत तो करेगा लेकिन सेवा नियमावली के साथ सम्मानजनक मानदेय के लिए अपने इन्हीं साथियों के साथ सरकार से आर-पार की लड़ाई भी लड़ेगा क्योंकि संगठन का यह नारा है कि- भीख नहीं है, हक है मेरा, लेकर रहेंगे-लेकर रहेंगे। मानदेय हम लेकर रहेंगे। जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष गण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।

*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की तरफ से आप सभी नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं*
Ad

*Ad - Happy Navaratri : 20% OFF On Navaratri Special | Order Now 9519149797 | Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments